#चंदन जो कि प्राचीन काल से ही सुंदरता बढ़ाने के लिए उपयोग किए जाने वाले आयुर्वेदिक साधनों में सबसे ऊपर रहा है लेकिन इसका उपयोग केवल सुंदरता बढ़ाने तक ही सीमित नहीं है क्योंकि #चंदन में पाई जाने वाली प्राकृतिक खुशबू और इसके तेल में इतने सारे गुण मौजूद होते हैं कि #चंदन का उपयोग त्वचा से लेकर शरीर के अन्य रोगों को ठीक करने के लिए किया जाता है
chandan #चंदन एक सुगंधित प्राकृतिक लकड़ी है जिसका उपयोग आयुर्वेद के उपचार में सदियों से किया जाता आ रहा है #चंदन का पाउडर ना केवल चेहरे को सोफ्ट और ग्लोइंग बनाता है बल्कि इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी बहुत सी समस्याओं का समाधान भी होता है #चंदन से निकाला गया तेल में विशेष गुण पाए जाते हैं