


Papaya Leaf Powder
पपीते के पत्ते सिर्फ डेंगू से ही नहीं इन रोगों से भी बचाते हैं, जानें इसके अन्य लाभ
आमतौर पर लोग पपीते के पत्तों का सेवन तभी करते हैं, जब उन्हें डेंगू की समस्या होती है। बेशक, डेंगू के इलाज में पपीते के पत्तों के रस से तैराय काढ़ा या जूस मरीज को आराम देता है, लेकिन पपीते के पत्तों के सेहत लाभ (papaya leaf benefits in
आमतौर पर लोग पपीते के पत्तों का सेवन तभी करते हैं, जब उन्हें डेंगू की समस्या होती है। बेशक, डेंगू के इलाज में पपीते के पत्तों के रस से तैयार काढ़ा या जूस पीने से मरीज को आराम मिलता है, लेकिन पपीते के पत्तों के सेहत लाभ कई और भी होते हैं। इसका सेवन आपको जरूर करना चाहिए। पपीते के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ होते हैं, लेकिन इसके पत्तों के भी विभिन्न चिकित्सीय और औषधीय गुण होते हैं। डेंगू के दौरान पपीते के पत्तों की मांग तो बढ़ जाती है, लेकिन ये पत्ते कब्ज जैसी समस्या से भी बचाता है। पेट को हेल्दी रखता है। जानें पपीते के पत्तों के अन्य फायदों के बारे में--
डायबिटीज करे कंट्रोल
डायबिटीज से पीड़ित लोग ब्लड शुगर को कम करने के लिए पपीते के पत्तों का रस अपने नियमित आहार में शामिल कर सकते हैं। पपीते के पत्तों का अर्क मधुमेह से पीड़ित चूहों में शुगर और लिपिड लेवल को कम करने के लिए साबित हुआ है। जो लोग पहले से ही मधुमेह की दवाओं पर हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह के बिना पपीते के पत्तों का रस नहीं लेना चाहिए।
ब्लड प्लेटलेट्स काउंट बढ़ाए
जिन लोगों को डेंगू होता है, उनमें धीरे-धीरे ब्लड प्लेटलेट्स काउंट कम होने लगता है। इसे बढ़ाने के लिए लोग पपीते के पत्तों का रस मरीज को पिलाते हैं, ताकि ब्लड प्लेटलेट्स काउंट बढ़े। कई अध्ययनों में भी यह बात साबित हो चुकी है कि पपीते के पत्तों का रस पीने से प्लेटलेट्स और आरबीसी काउंट बढ़ता है। ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है।
पपीते के पत्तों का जूस नहीं पीते तो जरूर पिएं, बचे रहेंगे इन जानलेवा बीमारियों से
कैंसर से बचाए
पपीते के पत्तों में एंटी-ट्यूमर गुण होते हैं, जो कैंसर के कुछ प्रकार, विभिन्न एलर्जी विकार और इम्युनोसुप्पेर्सेंट रोगों की शुरुआत में देरी करने में मदद करते हैं। पपीते के पत्तों में कैंसररोधी गुण होते हैं जो कि इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं और सर्वाइकल, ब्रेस्ट कैंसर जैसे कैंसर सेल्स को बनने से रोकते हैं।
इम्यूनिटी हो बूस्ट
अध्ययनों के अनुसार, पपीते के पत्तों में भारी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं। इसका जूस पीने से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस कम करने और किडनी, लीवर और पेट के स्वस्थ रखने में मदद मिलती है।
प्रोस्टेट समस्याओं को करे दूर
इसमें एंटी कैंसर गुण होते हैं इसलिए ये बढ़े हुए प्रोस्टेट की समस्या से निपटने और प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत में देरी करने के लिए जाने जाते हैं।
पपीते को डायट में यूं करें शामिल, तेजी से घटेगा वजन
कब्ज करे दूर
पपीते को एक लैक्सेटिव के रूप में जाना जाता है, जो मल त्याग में सुधार करने और कब्ज से राहत दिलाने में सहायक है। इसके पत्तों का रस पीने से भी पेट संबंधी परेशानियों से बचने में मदद मिलती है।