क्या है मूंगा रत्न और क्या इस के फायदे।।
मूंगा एक जैविक लकडी है जो हमें समुन्दर में प्राप्त होता है जिसे साफ-सफाई व पॉलिश कर तराशा जाता है । मूंगा के फायदे ।।
* मूंगा धारण करने से नज़र नहीं लगती है और भूत-प्रेत का डर नहीं रहता है।
* आत्मविश्वास तथा सकारात्मक सोच में वृद्धि होती है।
* आकर्षण शक्ति बढ़ती है तथा लोगों का देखने का नजरिया बदलता है।।। स्वास्थ्य में मूंगा का लाभ ।।
* मूंगा रत्न को धारण करने से रक्त संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाती है!
* जो जातक हृदय रोगों से ग्रस्त हैं उन्हें मूंगा धारण करना चाहिए।
* मिर्गी तथा पीलिया रोगियों के लिए यह रत्न उत्तम साबित माना गया है।