Not only a #Rakhi but it remind your #Love for your #Brother on Each & Every Time
#Rakhi for lifetime. Only change every year the thread ( If possible change the combination of beads )
भारतीय दर्शन और योग में चक्र प्राण या आत्मिक ऊर्जा के केन्द्र होते हैं। ये नाड़ियों के संगम स्थान भी होते हैं।
चक्रों की उर्जा को नियन्त्रित करने में क्रिस्टल हिलिन्ग का प्रयोग किया जाता है।
हर चक्र का अलग रंग और उर्जा का स्टोन होता है।
मानसिक तनाव व शारीरिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्रिस्टल थेरेपी एक बेस्ट उपाय है। क्रिस्टल थेरेपी को क्रिस्टल हीलिंग भी कहते हैं।
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जिसे देखो वो काम के दबाव से परेशान है। इससे लोगों में मानसिक रोग, तनाव जैसी समस्याएं हो रही हैं। तनाव कई रोगों का जड़ है। ऐसे में मानसिक तनाव व शारीरिक समस्या से छुटकारा पाने के लिए क्रिस्टल थेरेपी एक बेस्ट उपाय है। क्रिस्टल थेरेपी को क्रिस्टल हीलिंग भी कहते हैं। इस थेरेपी में अलग-अलग तरह के पारदर्शी पत्थरों या ट्रांसपेरेंट क्रिस्टल का उपयोग किया जाता है। हर क्रिस्टल की अलग-अलग विशेषता होती है और मिनरल्स पाये जाते हैं जो हमारी त्वचा में लगते ही विषएले पदार्थो(toxins) को बाहर निकाल मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अपना कार्य करने का काम करते हैं । इन विशेषताओं के आधार पर सही क्रिस्टल का चयन एक्सपर्ट द्वारा समस्या को ठीक करने के लिये किया जाता है। ये सभी क्रिस्टल हीट कंडक्टर और ऊर्जा के अच्छे सुचालक होते हैं। इनसे कई तरह के रोगों का उपचार किया जा सकता है
यह राखी 7 चक्र की ऊर्जा को नियन्त्रित करने में सहायक है ।
कोई भी इन्सान इस राखी को पहन सकता है।
यह राखी ना सिर्फ चक्र की ऊर्जा को ठीक करती है बल्की ग्रह दोष का भी निवारण करने में सहायक मानी जाती है ।
इसमे लगे क्रिस्टल का नव ग्रहों को संतुलित करने में भी अच्छा असर पड़ता है।